मतदान : स्ट्रांग रूम के पास बनाए गए अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र
जबलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के बीच इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज के लिए जिले में 170 डॉक्टरों की टीम अपने पैरामेडिकल के साथ ड्यूटी पर लगाया गया है। ये टीम रिटर्निंग अधिकारियों के साथ रहेगी और मतदान केंद्रों में आपात स्थिति में पीड़ित को उपचार मुहैया कराएगी। बताया जाता है कि जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि कैंपस में मतदान साम्रगी वितरण स्थल पर इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज के लिए अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया है। यहां पर भी पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस और दवाओं की व्यवस्था की गई है।
तीन शिफ्टों में तैनात रहेगी टीम
सीएमएचओ के मुताबिक मतदान सामग्री वितरण स्थल पर तीन शिफ्टों में डॉक्टर, स्टाफ व एम्बुलेंस के साथ पूरी टीम तैनात की गई है। साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए दवाएं भी रखी गई है। साथ ही जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों को भी अपने यहां पर कैजुअल्टी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
बीपी की समस्या से पीड़ित पहुंचे क्लीनिक
जानकारी के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में लगे करीब एक दर्जन अधिकारी, कर्मचारियों को शरीर में दर्द होने व बीपी की समस्या को लेकर टीम के पास पहुंचे थे। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि इनमें से किसी को गंभीर समस्या नहीं थी लिहाजा प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।