मतदाता कांग्रेस और मेरा नहीं, सच्चाई का साथ दें : कमलनाथ

मतदाता कांग्रेस और मेरा नहीं, सच्चाई का साथ दें : कमलनाथ

इंदौर। प्रदेश सरकार के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उसके पास केवल पुलिस, पैसा और प्रशासन ही बचा है, जिसका वह जब चाहे जैसा चाहे इस्तेमाल करती है। इस चुनाव में मतदाता कांग्रेस और मेरा नहीं, सच्चाई का साथ दें। यह बात आदिवासी युवा महापंचायत में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार शामिल हुए थे। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार यह जान ले, यहां का मतदाता बिकाऊ नहीं है। मैंने अपने 18 माह के कार्यकाल में नीति और नीयत का परिचय दिया था। मैं यहां आदिवासियों को बल और शक्ति देने आया हूं। बीजेपी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। बगैर पैसे के कोई बड़ा काम नहीं किया जाता। पटवारी भर्ती परीक्षा में कई बच्चों के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। उन्होंने पंचायत को आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही उनकी सारी मांगों को पूरा किया जाएगा।

आदिवासियों की मांगें

  • बैकलॉग पदों को भरा जाए 
  • बेरोजगारों को लेकर नई नीति बनाई जाना चाहिए
  • आदिवासी बहुल जिलों में कॉलेज और आईटीआई खोले जाएं 
  • रोजगार के लिए बैंक लोन दिलाने में सरकार मदद करे 
  • अन्य वर्गों की तरह शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति व मेस की सुविधाएं मिलें