उमस भरी गर्मी से बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज, वायरल हो रहा रिपीट

उमस भरी गर्मी से बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज, वायरल हो रहा रिपीट

ग्वालियर। बारिश की बेरूखी से इन दिनों शहरवासियों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, सालों बाद मौसम के ऐसे मिजाज की वजह से एक बार फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। एक ओर उमस से लोगों का हाल बुरा है, दूसरी ओर अस्पतालों में उल्टीदस्त् ा मरीज बढ़ गए हैं, यही नहीं वायरल भी लोगों को कोविड की तरह रिपीट हो रहा है यानि की जिन मरीजों को कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था उन्हें दोबारा फिर से यह शिकायत हो रही है। जांच में मलेरिया एवं टाइफाइड नहीं निकल रहा है, लेकिन वायरल से ठीक होने में पहले से अधिक समय लग रहा है। यह समस्या बच्चों एवं बुजुर्गों में अधिक देखने को मिल रही है, डॉक्टर्स के पास 40 से 45 फीसदी तक इस प्रकार के केस आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर दो सरकारी अस्पतालों की बात की जाए तो एक दिन के भीतर जिला अस्पताल मुरार एवं हजार बिस्तर के अस्पताल में 5000 से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार लेने के लिए पहुंचे। हजार बिस्तर के अस्पताल में सोमवार को 3642 मरीज पहुंच, जिसमें सबसे अधिक मरीज मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 669 आए, वहीं दूसरी ओर पीडियाट्रिक्स विभाग में 200 से अधिक मरीज पहुंचे। इतनी संख्या में मरीजों आने से ओपीडी रजिस्ट्रेशन कक्षों से लेकर डॉक्टरों के परीक्षण रूम के बाहर लंबी- लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रबंधन मरीजों को उपचार तो उपलब्ध करा रहा है, लेकिन इन कतारों से निजात नहीं दिला पा रहा है, ऐसे में मरीजों की डिमांड है कि विंडो की संख्या में इजाफा किया जाना चाहिए।

वायरल और डेंगू को लेकर संशय

इस मौसम में भले ही मरीजों को दूसरी बीमारी नहीं निकल रही है, लेकिन वायरल के साथ डेंगू का प्रकोप भी अधिक चल रहा है। इसके साथ ही दोनों में मरीजों को काफी तेज बुखार के साथ हाथ-पैर में दर्द जैसी समस्या नजर आ रही है, खास तौर से बच्चों में। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स से परामर्श लेना जरूरी है।