आइसलैंड में 800 भूकंपों के बाद ज्वालामुखी विस्फोट

आइसलैंड में 800 भूकंपों के बाद ज्वालामुखी विस्फोट

रिक्जेविक। दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड में देर रात एक ज्वालामुखी फट गया। ज्वालामुखी फटने के बाद रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर लावा फैल गया। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रिंडाविक शहर से हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है। इसके साथ ही देश में इमरजेंसी घोषित की गई। बता दें, ज्वालामुखी फटने से पहले आइसलैंड में लगभग 800 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के कारण 3.5 किमी लंबाई की ज्वालामुखी में दरार आ गई। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद करीब 100 से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से लावा बह रहा।