विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर छोड़ रही है अपनी छाप

विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर छोड़ रही है अपनी छाप

मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पिछले हμते 28 सितम्बर को रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी कोरोना काल में भारतीय साइंटिस्ट्स द्वारा देश को अपनी वैक्सीन बनाने के सफर की कहानी है। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भारतीय वैज्ञानिकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने कोविड-19 के लिए सबसे प्रभावी और सबसे तेज वैक्सीन बनाई है। इस फिल्म में वैक्सीन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों और महिलाओं की टीम ने कैसे अपनी जान जोखिम डाली उस कहानी को दिखाया गया है। फिल्म करीब 10 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और अब तक ये 8.70 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

विदेश में भी फिल्म को मिल रहे हैं अच्छे दर्शक

उम्मीद जताई जा रही थी कि गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को इस हॉलिडे का फायदा ‘जवान’ और ‘फुकरे 3’ की तरह ‘द वैक्सीन वॉर’ को भी मिलेगा। हालांकि फिल्म ने पांचवें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की। कुल 5 दिनों में इस फिल्म की कमाई अभी 10 करोड़ के पास भी नहीं पहुंच पाई है। फिल्म विदेश में 40 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं निर्देशक का मानना है कि फिल्म धीरे-धीरे लोगों का दिल जीत रही है और अपनी छाप छोड़ रही है।

फिल्म में हैं पल्लवी जोशी, नाना पाटेकरअ नुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कोरोना काल में महिला साइंटिस्ट्स द्वारा बनाई गई वैक्सीन पर आधारित है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी रोचक बताया गया है, जो दर्शकों को बांध पाने में सफल है, लेकिन सेकंड हाफ में सरकार की उपलब्धियों का महिमामंडन करती नजर आती है और कहानी में सरकार विरोधी मीडिया के नकारात्मक पहलू पर फोकस है। करीब 2 घंटे 2 मिनट की फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के अलावा निवेदिता भट्टाचार्या, अनुपम खेर, राइमा सेन, गिरीजा ओक जैसे कई कलाकार नजर आए हैं।

सुभाष घई बोले- हर भारतीय को देखनी चाहिए यह फिल्म

मैंने कल शानदार फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ देखी। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के जरिए एक प्रभावी सिनेमा कथा है। सच्ची कहानी पर आधारित वास्तव में एक भावनात्मक यात्रा। पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई। हर भारतीय को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। - सुभाष घई, फिल्म निर्माता