वायरल का प्रकोप: दो अस्पतालों में 5500 से अधिक पहुंचे मरीज

वायरल का प्रकोप: दो अस्पतालों में 5500 से अधिक पहुंचे मरीज

ग्वालियर। सर्दी के सीजन ने एक बार फिर से आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है, डेंगू व टाइफाइड के बीच अब वायरल ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या में खासा इजाफा कर दिया है। इस बात का अंदाजा दो सरकारी अस्पतालों में सोमवार की ओपीडी से ही लगाया जा सकता है, जेएएच के हजार बिस्तर के अस्पताल सहित जिला अस्पताल मुरार में चंद घंटों के भीतर 5500 से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। जेएएच समूह की ओपीडी की बात की जाए तो यहां के 21 विभागों में रिकार्ड 4039 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल मुरार में कुल 1512 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। सर्दी के साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक वायरल यानि की सर्दी, खांसी एवं बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। मेडिसिन एवं पीडियाट्रिक्स विभाग सहित चर्म रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे। मेडिसिन विभाग में जेएएच लंबे समय बाद 745 मरीज और इसके बाद डर्मेटोलॉजी विभाग में 506 मरीज तो पीडियाट्रिक्स विभाग में 206 मरीज पहुंचे, ऐसा ही कुछ हाल महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में रहा, यहां पर 318 महिलाएं उपचार लेने पहुंचीं।

जिला अस्पताल मुरार में नई ओपीडी शुरू

जिला अस्पताल मुरार प्रबंधन ने नए अस्पताल में सोमवार से ओपीडी की सुविधा शुरू कर दी है। पहले दिन काफी संख्या में मरीज पहुंचे। अस्पताल के आरएमओ ने बताया कि नए अस्पताल के 9 कमरों में हमने विभिन्न विभाग की ओपीडी शुरू की तो सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक मरीज पहुंचे। सामान्य दिनों में हमारे अस्पताल की ओपीडी 800 से 900 की रहती थी, लेकिन सोमवार को यह 1500 के पार जा पहुंची। इन दिनों वायरल एवं सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही अन्य सुविधाओं का विस्तार नए अस्पताल में कर दिया जाएगा।

इन दिनों वायरल के मरीज अधिक आ रहे हैं डेंगू के मामले कुछ कम हुए हैं, लेकिन सर्दी, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसी के चलते मेडिसिन संबंधी मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। हमने नए अस्पताल में ओपीडी की सुविधा प्रारंभ कर दी है, अब मरीजों को जच्चाखाना में जाने की जरूरत नहीं है। -डॉ. आलोक पुरोहित,आरएमओ जिला अस्पताल मुरार