मौसम बदलने से वायरल अटैक सरकारी अस्पतालों में बढ़े मरीज
जबलपुर। शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश और उमस के बीच कंजक्टिवाइटिस के बाद अब वायरल के मरीज बढ़ना शुरू हो गए हैं। सरकारी अस्पतालों में सबसे मरीज मेडिसन ओपीडी में पहुंच रहे हैं हालात ये है कि ओपीडी शुरू होने से पहले ही मरीज व उनके परिजन अस्पताल पहुंच रहे है। सरकारी व निजी अस्पतालों में यह स्थिति इन दिनों एक जैसी ही है। सुबह से उपचार के लिए आने वाले मरीजों से ओपीडी फुल चल रही है। ओपीडी में परामर्श लेने के बाद दवा काउंटर व पैथोलॉजी में जांच करवाने को लेकर भी मरीज व परिजन जदोजहद करते हुए देखे जा सकते हैं।
खान-पान का रखें विशेष ध्यान, उपचार में न करें देरी
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग के एचओडी प्रो. डॉ. प्रशांत पुणेकर ने बताया वायरल इन्फेक्शन के मरीज करीब 20 प्रतिशत तक बढे हैं। इस समय लोग अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। यदि गले में खराश, बुखार, सर्दी, उल्टी जैसे लक्षण है तो तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें उपचार में देरी न करें।
क्या कहते हैं चिकित्सक
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम के बदलाव से वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ओपीडी में करीब 20 फीसदी तक वायरल फीवर के मरीज सामने आ रहे हैं।
पर्ची बनवाने करना पड़ रहा लंबा इंतजार
सबसे ज्यादा मरीज जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में पहुंच रहे हैं। यहां पर आने वाले मरीज व उनके परिजनों को पर्ची बनवाने के लिए ही लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की है।