मणिपुर में हिंसा: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

मणिपुर में हिंसा: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

इंफाल। मणिपुर में मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच राज्य सरकार ने शांति बनाए रखने विषम परिस्थितियों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले बुधवार को राज्य में 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बैन करने का ऐलान हुआ था। हिंसा के कारण 9,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

पुलिस फायरिंग में फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

इधर मणिपुर हिंसा के बीच कांगपोकपी जिले में पुलिस फायरिंग में फुटबॉलर मंगमिनजोई हाओकिप (20) की मौत हो गई है। इस मामले पर भारतीय सेना ने लोगों से वायरल हो रहे भ्रामक वीडियों में न फंसने की अपील की है।