छतरपुर से पैदल चलकर सीएम को राखी बांधने आई थी विमला
भोपाल। सीएम को राखी बांधकर बहना के आंखों में खुशी के आंसू थे, तो वहीं सीएम ने भी बहन को आशीर्वाद देकर खुशियों की कामना की। यह नजारा बुधवार को सीएम हाउस में दिखाई दिया। एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए एक बहन पति के साथ छतरपुर से पैदल चलकर सीएम हाउस पहुंची थी। लेकिन, परमिशन नहीं होने से उन्हें मिलने नहीं दिया गया था। जब ‘पीपुल्स समाचार’ में खबर प्रकाशित हुई, तो विमला और उनके पति हरि को सुबह सीएम हाउस से बुलावा आया। सीएम ने करीब एक घंटे का समय परिवार के साथ बिताया, उन्हें भोजन कराया और विमला से राखी बंधवाई। सीएम ने दोनों से कहा कि छतरपुर में उनके घर जरूर आएंगे।
सपना हुआ साकार :
सीएम से मिल कर विमला और हरि काफी खुश थे। विमला ने कहा कि भैया से मिलना था, उनकी योजनाओं को लेकर धन्यवाद दिया।
तोहफे में दिया 25 हजार का चेक, हुई आवभगत :
सीएम ने राखी बंधवाने के बाद विमला को तोहफे में 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिया। इसके अलावा विदा करते समय साड़ियां व मिठाई भी दी। कहा, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। आवभगत के बाद दोनों फोर व्हीलर से छतरपुर रवाना किए गए।
आंखों में खुशी के आंसू लेकर हुए विदा :
हरि और विमला 15 अगस्त की शाम छतरपुर से पैदल रवाना हुए थे। वे निराश होकर छतरपुर जाने के लिए नादरा बस स्टैंड पहुंच गए थे। लेकिन, पीपुल्स समाचार द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद उन्हें बुधवार को सीएम हाउस बुलाया गया।
दी साड़ी और गिμट :
कई सामाजिक संगठनों ने भी विमला को गिμट और साड़ी दी। सेवा संकल्प युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय व अन्य युवाओं ने उनकी मदद की।