महाकौशल की 38 सीटों पर कमल खिलाने के लिए दिया विजय मंत्र, वापस लौटे

महाकौशल की 38 सीटों पर कमल खिलाने के लिए दिया विजय मंत्र, वापस लौटे

जबलपुर। केंद्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह का शनिवार को भाजपा की संभागीय बैठक में सम्मिलित होने जबलपुर आगमन हुआ । इस अवसर पर श्री शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाकौशल की 38 सीटों के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर श्री शाह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प भी दिलाया।बैठक का शुभारंभ श्री शाह एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी संभाग के सभी जिलों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शंकर-रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

श्री शाह ने जबलपुर मालगोदाम चौक स्थित अमर शहीद राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर आदिवासी लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य करके श्री शाह का स्वागत किया।

शाम 6 बजे फिर आए,ली जिला अध्यक्षों की बैठक

श्री शाह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जुन्नारदेव रवाना हो गए थे और शाम को जानकारी मिली कि वे वापस जबलपुर आ रहे हैं। श्री शाह शाम 6 बजे डुमना एयरपोर्ट आए और एक बार फिर संभागीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संभाग के जिला अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों की बैठक ली।

डुमना विमानतल में हुआ भव्य स्वागत

श्री शाह के आगमन पर डुमना विमानतल परउनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडीशर्मा,केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल,फग्गन सिंह कुलस्ते,भूपेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। देर शाम उन्हें विदाई देने भी वरिष्ठ नेता विमानतल पर मौजूद रहे।

सुमित्रा को बैठक में जाने से रोका

श्री शाह की बैठक में शामिल होने पहुंचीं राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि को गेट पर ड्यूटी में तैनात गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने अंदर प्रवेश से रोक दिया। बताया जाता है कि श्रीमती वाल्मीकि लगातार अपने राज्यसभा सांसद होने की बात भी कहती रहीं मगर उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। उनसे एसडीओपी मिश्रा ने कहा मैं आपको नहीं पहचानता। हालाकि बाद में अंदर से वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से उन्हें प्रवेश दिया गया। इस संबंध में जब श्रीमती वाल्मीकि से पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं भाजपा प्रवक्ता का कहना रहा कि इस बैठक में वे आमंत्रित नहीं थीं।