ननि सफाई सुपरवाइजर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
जबलपुर। अधारताल के निर्मलचंद जैन वार्ड क्रमांक 60 में सफाई सुपरवाइजर का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुपरवाइजर खुलेआम एक ठेका कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने उसे तत्काल कार्य से हटा दिया है और कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। इधर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम अधिकारी और महापौर लगातार प्रयासरत है लेकिन दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिन पर वो मनमानी से काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में सुपरवाइजर का नाम राजदत्त कोरबा बताया जा रहा है। सुपरवाइजर ऐसे सफाई कर्मी से पैसा लेते हुए दिख रहा है जो काम ही नहीं करता है परंतु उसके द्वारा उक्त कर्मचारी को पूरा वेतन देकर बाद में रिश्वत के रूप में कुछ पैसे लिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि निर्मलचंद वार्ड में 32 संविदा कर्मचारी जिसमें महज 8 लोग ही काम कर रहे हैं जबकि 4 कर्मचारी ठेका है कुल 12 कर्मचारी के बूते वार्ड की सफाई व्यवस्था को संभाला जा रहा है।
वीडियो संज्ञान में आया है संबंधित कर्मचारी को तत्काल काम से हटा दिया गया है वह संविदा कर्मी है जिसे प्रभारी सीएसआई का काम दिया गया था कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भूपेन्द्र सिंह,स्वास्थ्य अधिकारी,ननि