ट्रेन में कुलपति को आया हार्टअटैक, छात्रों ने जज की कार छीनकर पहुंचाया अस्पताल, मौत

ट्रेन में कुलपति को आया हार्टअटैक, छात्रों ने जज की कार छीनकर पहुंचाया अस्पताल, मौत

ग्वालियर। हाईकोर्ट जज को रेलवे स्टेशन पर पिक करने गई उनकी सरकारी गाड़ी एबीवीपी के छात्र नेता ड्राइवर से छीन कर ले गए। छात्र दक्षिण एक्सप्रेस में हार्ट अटैक का शिकार हुए वाइस चांसलर की जान बचाना चाहते थे। इस घटना की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि नाकाबंदी के बीच कार जेएएच कैंपस में मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने जीआरपी आरक्षक की शिकायत पर छात्रों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दक्षिण एक्सप्रेस में दिल्ली से झांसी का सफर कर रहे निजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रणजीत सिंह की मुरैना के पास दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई।

ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन प्लेटफार्म क्र. 1 पर पहुंची, इसी बीच भोपाल से ग्वालियर लौट रहे हाईकोर्ट जज को रेलवे स्टेशन पर लेने आई उनकी सरकारी गाड़ी वीआईपी लाउंज में खड़ी थी, छात्रों ने मरीज को कार में लिटाया और गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान हाईकोर्ट जज प्लेटफार्म क्र. 2 पर पहुंचे, जिन्हें ड्राइवर ने अंजान युवाओं द्वारा गाड़ी छीनने की बात बताई। घटना का पता चलते ही पुलिस ने फौरन शहर भर में नाकाबंदी कराते हुए तीन थानों का बल लेकर जेएएच पहुंची। जहां पुलिस को हाईकोर्ट जज की कार एमपी 02 1017 मौके पर मिली, साथ ही पता चला कि छात्र जिस मरीज को लेकर आए थे उसकी मौत हो चुकी है।

एफआईआर के बाद छात्रों ने घेरा थाना

इस मामले में आरोपी युवकों का इरादा गलत नहीं होने पर उनके खिलाफ हुई एफआईआर के बाद । रात में छात्र नेताओं और एबीवीपी के प्रदेश पदाधिकारियों ने थाना घेर लिया। जहां छात्रों की मांग थी कि उनके ऊपर लगे मुकदमें को वापस लिया जाए। बता दे कि मामला अज्ञात में दर्ज होने के बाद एबीवीपी महानगर सहमंत्री सुकृत शर्मा व हिमांशु श्रोतिय को पुलिस ने शक के बया पर उठा लिया था।

हाईकोर्ट जज के ड्राइवर से कार छीनने का मामला सामने आया है, शिकायत मिलने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर