नवरात्र में मिलेगी वेटरनरी प्रोफेसरों को राहत

नवरात्र में मिलेगी वेटरनरी प्रोफेसरों को राहत

जबलपुर। प्रदेश की पहली वेटरनरी यूनिवर्सिटी नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस में वेतन को लेकर परेशान प्रोफेसरों को नवरात्र पर्व पर बड़ी राहत मिलने जा रही है। दीपावली के बाद यानि चार माह का वेतन विभाग एक साथ देने जा रहा है।

बताते हैं कि जबलपुर, रीवा, महू वेटरनरी कॉलेज के साथ विवि व पॉलीटेक्नीक कॉलेजों की टीचिंग फैकल्टी को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। अब जब एक साथ वेतन मिलने जा रहा है इसके लिए शासन ने करीब 24 करोड़ रुपए का बजट दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक विवि के मुखिया कुलपति प्रो. डॉ. एसपी तिवारी ने नवरात्र पर वेतन भुगतान हो सके, इसे लेकर विवि प्रशासन के साथ बैठक करते हुए कहा है कि सरकार से बजट प्राप्त हो चुका है। लिहाजा अब अपनी ओर से वेतन के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न की जाए, इधर वेतन एक साथ मिलने की खबर लगते ही टीचिंग स्टाफ में उत्साह का माहौल है। वहीं वित्त विभाग के अधिकारी शासकीय अवकाश को देखते हुए हर हाल में नवरात्र के पहले या दूसरे दिन में वेतन को रिलीज करने की तैयारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

कई प्रोफेसर ले चुके हैं लोन

बताया जाता है कि कई प्रोफेसर पिछले कुछ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से परेशान थे, इनमें से कुछ ने लोन भी ले लिया था। टीचिंग स्टाफ का कहना है पहली बार शासन ने इतने समय तक वेतन का भुगतान नहीं किया था अब एक साथ जब वेतन मिलेगा तो इससे बड़ी राहत मिलेगी।

नॉन टीचिंग स्टाफ को समय पर कर रहे भुगतान

विवि प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कम वेतन वाले नॉन टीचिंग स्टाफ को समय पर वेतन किया जा रहा था लेकिन टीचिंग स्टाफ के लिए बजट की आवश्यकता थी। इसके लिए लगातार कुलपति भोपाल में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, जिसके चलते मार्च खत्म होने से पहले सभी को वेतन मिल जाएगा।