डोर-टू-डोर नहीं पहुंच रहे वाहन, वाहनों में भरा जा रहा ढेरियों, ठेलों व डस्टबिनों से कचरा

डोर-टू-डोर नहीं पहुंच रहे वाहन, वाहनों में भरा जा रहा ढेरियों, ठेलों व डस्टबिनों से कचरा

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए जारी तैयारियों में डोर-टू-डोर वाहन घर घर नहीं पहुंचने की खामी उजागर हो गई है। साथ ही पता लगा कि डोर-टू- डोर वाहन सड़कों की ढेरियो व हाथ ठेले, डस्टबिन से भरे जा रहे हैं। यहीं कारण है कि तीन विधानसभा क्षेत्रों में 18 सुपरवाइजरों को मॉनटरिंग की जिम्मेदारी देकर अनियमित्ता दूर करने की प्लानिंग पर काम शुरू हुआ है।

नगर निगम द्वारा चारों विधानसभाओं में निजी व किराये की 17 जेसीबी वाहन, डम्फर 23, मिनी डम्फर 13, पोकलेन मशीन 3, टैक्टर 33 व टिपर वाहन 215, सेकण्डरी बेस्ट के 12 वाहन, जेंटिंग मशीन 16 है और इन वाहनों को फील्ड में दौड़ाने के लिए निगम द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 से 3.500 लीटर डीजल खर्च किया जा रहा है। इतने संसाधनों से निगम निगम सीमा के 3 लाख घरों तक कचरा उठाने के लिए पहुंचने का टारगेट है और इस कार्य में लगभग 3 हजार कर्मचारी के अलावा अपर आयुक्त के बाद उपायुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी (एचओ), विधानसभावार सहायक स्वास्थ्य अधिकारी (एएचओ), 25 सेन्ट्री इंस्पेक्ट (एसआई), 66 वार्ड हेल्थ ऑफिसर नियमित, आउटसोर्स, विनियमित सफाई कर्मी ग्वालियर पूर्व विधानसभा में लगभग 900, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 800 व ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 900 व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 200 कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए है। वहीं 25 जोनों पर तैनात क्षेत्राधिकारी भी सीएम हेल्प लाइन सहित फील्ड में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसआई के ऊपर तैनात रहते है और 66 वार्ड मॉनीटर भी है।

वार्डों व मॉनीटरिंग करने वाले सुपरवाइजरों को दी जिम्मेदारी

ग्वालियर पूर्व विधानसभा में वार्ड क्रमांक 20 के लिए अंतरसिंह पाल, 21 के लिए राहुल तोमर, 22 में देवेन्द्र मौर्य, 24 में लोकेन्द्र शर्मा, 25 में अमरसिंह, 28 में कपिल जोशी को डोर टू डोर की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी है। ग्वालियर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 11 में दीपक , 13 में रवि करौसिया, 14 में धर्मेन्द्र भदौरिया, 15 में राहुल भदौरिया, 31 में रियाज शाह, 32 में दिलीप गौतम को डोर टू डोर की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में वार्ड क्रमांक 35 में राजेन्द्र डागौर, 44 में कपिल किशोर, 48 में रामचन्द्र धौलपुरिया, 51 में राहुल परिहार, 53 में राहुल/सज्जनसिंह, 54 में अखित्यार बेग को डोर टू डोर की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी है।