पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जबलपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर भाजपा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाएगी। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु रविवार को संभागीय कार्यालय रानीताल में भाजपा की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि 25 दिसंबर को भाजपा के पितृपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जन्म दिवस है जिसे बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है। साथ ही भाजपा 26 दिसंबर वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।

जिसके अंतर्गत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों के कार्यक्रम प्रत्येक मंडल में आयोजित किए जाएंगे साथ ही प्रबुद्धजन संगोष्ठी के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी साहबजादों के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। 27 दिसंबर को विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शहर से सूची तैयार की जाएगी। इस मौके पर सुशासन दिवस पर कार्यक्रम के प्रभारी नगर उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि अटल जी के जन्मदिवस पर प्रत्येक मंडल में कार्यक्रमों के साथ ही मोर्चों के द्वारा भी फल वितरण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

26 दिसंबर को आयोजित वीर बाल दिवस का मुख्य कार्यक्रम दशमेश द्वार गुरुद्वारा मे आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री पंकज दुबे, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज बिज, सीटू नैय्यर, हर्षित सिंघई, राघवेंद्र लालू यादव, संतोषी ठाकुर, कुंडल राव, प्रशांत केशरवानी, दामोदर सोनी, चित्रकांत शर्मा, संजय यादव, योगेश बिलोहा, अभिषेक तिवारी, अतुल चौरसिया, शैलेंद्र विश्वकर्मा, संतोष ललवानी, संजय वर्मा, गुड्डा केवट, अकील अहमद उपस्थित थे।