वेलेंटाइन डे:पार्कों के बाहर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा-तालाबंदी, अंदर पुलिस का पहरा
जबलपुर। वेलेंटाइन डे पर युवा जोड़ों ने तमाम पहरों और रोक के बावजूद प्रेम का इजहार किया। हालाकि हिंदूवादी संगठनों ने कई पार्कों में तालाबंदी और हंगामा किया मगर डुमना नेचर पार्क,डुमना रोड,शैलपर्ण उद्यान से लेकर तिलवारा पार तक जोड़े घूमते दिखे। प्रेम का इजहार गुलाब देकर पंरपरागत रूप से मनाया जाता रहा है। इस बार गुलाब का एक फूल लाल 60 तो काला 70 रुपए तक में मिला। शहर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकतार्ओं द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया है। परिषद के कार्यकतार्ओं ने शहर के कई पार्को में जाकर तालाबंदी की। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी युगल को पश्चिमी सभ्यता का हवाला देते हुए समझाइश दी।
इस संबंध में हिंदू सेवा परिषद के पूर्व महानगर अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि परिषद द्वारा लगातार पश्चिमी सभ्यता का विरोध किया जाता रहा है। उसी कड़ी में 14 फरवरी को जो वैलेंटाइन डे के रूप में लोग मनाते है। जबकि यह हमारे यहां कि सभ्यता नहीं है। ये पश्चिमी सभ्यता और इसका हमेशा सभी हिंदूवादियों ने विरोध किया और इसी कड़ी में आज हिन्दू सेवा परिश्रम भी विरोध किया और अपनी छोटी छोटी टुकड़ियों में सभी सदस्यों को हर उद्यानो में भेजा है, साथ ही वहाँ पर तालाबंदी की गई है।
शहीदों को किया जाए याद
इसी कड़ी में हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा टैगोर गार्डन पहुंचकर युगल जोड़ों को समझाइश दी गई। इसके अलावा टैगोर उद्यान में तालाबंदी की गई। हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारी ने बताया की आज 14 फरवरी के दिन हमारे पुलवामा में हमारे 44 जवान शहीद हुए थे। लेकिन उनको श्रद्धांजलि देने की अपेक्षा हमारी युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे मना रही है।
ये रहे शामिल
हिन्दू सेवा परिषद् के सौरभ जैन, नितिन सोनपाली, निखिल कनौजिया, धीरज ज्ञानचंदानी ,उमेश रजक, अभिषेक अहिरवार, विनय राजपूत, रोहित अहिरवार, कार्तिक श्रीवास,चिराग आदि तालाबंदी के दौरान उपस्थित रहे।