विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जारी होगा वीसी हेल्पलाइन नंबर

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जारी होगा वीसी हेल्पलाइन नंबर

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें हॉस्टल अपग्रेडेशन, वीसी हेल्पलाइन व मोबाइल एप, नोडल सेंटर्स को मजबूत करने, लाइब्रेरी, बस, एंबुलेंस सहित अन्य प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा इंटरव्यू के बाद 16 शिक्षकों, व्याख्याता की नियुक्ति के लिए सीलबंद लिफाफे खोले गए। विवि में दो माह कार्यपरिषद की बैठक हुई। बैठक में डीएवीवी के तमाम हॉस्टल को अपग्रेड करने, छात्र-छात्राओं की समस्याओं की शिकायत के लिए वीसी हेल्पलाइन नंबर सोमवार तक जारी करने की बात कुलपति डॉ. रेणु जैन ने कही। साथ ही मोबाइल एप शुरू किए जाएंगे। सभी नोडल सेंटर्स को मजबूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इसके अलावा लाइब्रेरी और अन्य भवनों की कमी को दूर करने के लिए नए भवन के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। छात्राओं की सुविधा के लिए एंबुलेंस, डीएवीवी के लिए बस खरीदी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन से जुड़े प्रस्तावों को भी कार्यपरिषद ने मंजूरी दी। कार्यपरिषद ने चयन समिति की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान करते हुए डीएवीवी के प्रबंधन, एजुकेशन और फिजिक्स डिपार्टमेंट के लिए 16 लिफाफे खोले गए, जिससे शिक्षकों, व्याख्याता एवं रीडर की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही आईईटी. आईएमएस एवं शिक्षा अध्ययनशाला में कार्यरत शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत पदोन्नति प्रदान की गई। 12 जनवरी को युवा दिवस पर आईआईपीएस परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के डीएवीवी विजन-2030 के अंतर्गत महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन कार्यपरिषद सदस्य डॉ. एके द्विवेदी एवं डॉ. प्रतोष बंसल (निदेशक, आईक्यूएसी सेल) मिलकर करेंगे। डॉ. एके द्विवेदी ने प्रस्ताव दिया कि झाबुआ में सिकलसेल एनिमिया का एक केंद्र खोला जाए जिसे कार्यपरिषद ने मान्यता प्रदान की। कार्यपरिषद सदस्य ओम शर्मा ने कहा कि छात्रहित के विषय में व्यापक चर्चा होनी चाहिए। प्रवेश एवं परीक्षा परिणाम समय पर आना चाहिए। विवि में आयुष अध्ययनशाला की स्थापना हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए उपकुलसचिव रचना ठाकुर के नाम पर सहमति दी।

प्रो. वर्मा का सम्मान

गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में कॉमर्स विभाग के प्रो. रहे प्रो. राजेश कुमार वर्मा को आरडीवीवी जबलपुर का कुलपति बनाया गया है। कुलाधिपति व राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बुधवार को प्रो. वर्मा के नाम की घोषणा की। प्रो .वर्मा को इंदौर के डीएवीवी प्रशासन, कार्यपरिषद सदस्यों ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।