हर जिले में लगेगा कुलपति सहायता शिविर, शुरुआत श्योपुर से

हर जिले में लगेगा कुलपति सहायता शिविर, शुरुआत श्योपुर से

ग्वालियर। जीवाजी विवि ग्वालियर अंचल में स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए हर जिले में कुलपति सहायता शिविर लगाएगा। इसकी शुरूआत श्योपुर जिले से हो रही है, यहां 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक छात्रों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा। ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण विवि में होगा, उन्हें विवि भेजा जाएगा। शिविर में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, डीआर राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर को शिविर लगने की जानकारी भेज दी गई है, साथ ही प्राचार्य से कहा गया है कि वह जिले में स्थित कॉलेजों को शिविर लगने के बारे में सूचित कर दें, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। विवि ने अभी तक किसी जिले में कुलपति सहायता शिविर नहीं लगाए हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है।

अभी तक विवि में लगे हैं शिविर

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर विवि में अंचल के छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए विवि में ही शिविर लगते आए हैं, जहां सभी परीक्षा से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी बैठते हैं और छात्रों से समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जाते हैं और उनका समयसीमा में निराकरण किया जाता है।

अंचल के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को समस्याओं के निराकरण के लिए किराया खर्च करके विवि आना पड़ता है। इसे ध्यान में रखकर हर जिले में कुलपति सहायता शिविर लगाए जाएंगे, इसकी शुरूआत श्योपुर से की जा रही है। -प्रो. अविनाश तिवारी, कुलपति जेयू

बीबीए : 60 सीटें फुल, डिमांड पर 40 बढ़ाईं

जेयू की मैनेजमेंट अध्ययनशाला में संचालित बैचलर ऑफ बिजनिस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स की अधिक डिमांड है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीबीए की 60 सीटें फुल हो गई हैं, जबकि कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों की लाइन लगी हुई है। इसे लेकर अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष व प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. योगेश उपाध्याय ने कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के समक्ष 40 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। कुलपति ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सीटें बढ़ाने की हरी प्रदान कर दी है। इसके बाद बीबीए में 40 सीटों पर 43 छात्रों को अलॉटमेंट किया है, जबकि 21 छात्र वोटिंग में हैं। बता दें कि विवि की अध्ययनशालाओं में संचालित डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है।

एमबीए में प्रवेश के लिए 16 तक होंगे पंजीयन: मैनेजमेंट अध्ययनशाला में संचालित एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र 16 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन कराने के साथ-साथ 20 अगस्त तक च्वॉइस लॉक कर सकते हैं। डीटीई द्वारा 25 अगस्त को सीटों का आवंटन किया जाएगा। छात्रों को दस्तावेजोें का सत्यापन कराने के लिए 1 सितंबर तक संस्था में उपस्थिति दर्ज कराना होगी।

बीबीए की 60 सीटें फुल हो गई हैं। कोर्स में प्रवेश की डिमांड ज्यादा है, इसलिए कुलपति से अनुमति मिलने के बाद 40 सीटें और बढ़ाई गई हैं, जिन पर प्रवेश के लिए अलॉटमेंट कर दिया गया है। -प्रो. योगेश उपाध्याय,अध्यक्ष प्रवेश समिति जेयू