फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के यूजर्स को देने होंगे 1450 रु.
न्यूयॉर्क। ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक की घोषणा की थी। एलन मस्क ने ट्विटर पर वेरिफिकेशन के लिए लोगों से पैसे लेना शुरू किया था। भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को ब्लू टिक बनाए रखने के लिए करना होता है। ट्विटर की देखा- देखी मेटा ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए वेब यूजर्स को 1,099 रुपए और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 1,450 रुपए हर महीने कंपनी को देने होंगे। अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। ट्विटर की तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक ब्लू चेकमार्क और कई फीचर्स मिलेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, पोस्ट में बेहतर रीच और अन्य फीचर्स मिलेंगे। मेटा ने वेरिफिकेशन सर्विस केवल इंडिविजुअल अकाउंट और 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए शुरू की है। फिलहाल ब्लू टिक लेने के लिए आपको वेट लिस्ट में जुड़ना होगा।