ब्रिटेन में सरकारी फोन पर टिकटॉक ऐप का उपयोग बैन

ब्रिटेन में सरकारी फोन पर टिकटॉक ऐप का उपयोग बैन

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने सरकारी फोन पर चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। मंत्री ओलिवर डाउडेन ने संसद में यह घोषणा की। अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ और भारत पहले ही टिकटॉक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुके हैं। हालांकि, इस ऐप के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी ने उपयोगकर्ताओं का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करने के आरोपों का खंडन किया है। डाउडेन ने सांसदों से कहा कि इस तरह के जोखिम की आशंका है कि टिकटॉक द्वारा सरकारी डेटा और सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। संवेदनशील सरकारी सूचनाओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए हम इस ऐप को सरकारी उपकरणों पर प्रतिबंधित कर रहे हैं।