तिलवारा के निजी स्कूल में छेड़छाड़ को लेकर हंगामा
जबलपुर। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं स्कूल में ही पढ़ाने वाला शिक्षक है। छात्राएं कई दिनों से उसकी प्रताड़ना झेल रही थी, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ने लगी, तो उन्होंने मामले की सूचना अपने परिजन को दी। सूचना पर परिजन आक्रोशित हुए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों को जानकारी दी गई। स्कूल में एबीवीपी के सदस्यों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो प्रदर्शन उग्र हो गया और मामला तिलवारा थाने पहुंचा।
जिसके बाद पुलिस ने मामला को शांत कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एबीवीपी के महानगर मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य माखन शर्मा और अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि तिलवारा क्षेत्र में स्थित सेंट अगस्टीन स्कूल में 9वीं,10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के साथ वहां पर पढ़ाने वाला शिक्षक विकास छेड़छाड़ करता था। छात्राओं ने यह बात अपने परिजन को बताई और उन तक सूचना पहुंची, जिसके बाद वह स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की। लेकिन प्रबंधन ने बात नहीं मानी, जिसके बाद प्रदर्शन शुरू किया गया।
कई थानों से पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि स्कूल में प्रदर्शन होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तिलवारा थाने लेकर आई। जिसके बाद वहां पर एबीवीपी के सैकड़ों सदस्य आ गए और उन सभी ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू करते हुए शिक्षक को तत्काल हटाने और उसपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लगातार उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को तत्काल पद से हटा दिया और पुलिस ने जांच के बाद दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। बताया जा रहा है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के कुछ फोटो और वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।