इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले लाहौर की सड़कों पर बवाल

इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले लाहौर की सड़कों पर बवाल

लाहौर। पाकिस्तान की राजनीति में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें गिरμतार करने के लिए पुलिस उनके निवास पर पहुंच गई है, लेकिन समर्थकों ने भारी भीड़ जुटा बवाल कर दिया है। समर्थकों ने लाठी-डंडों के जरिए पुलिस को पीछे धकेलने की कोशिश की है। वहीं पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। उसी वजह से उन पर गिरμतारी की तलवार लंबे समय से लटक रही है। इससे पहले सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरμतार करने पहुंची थी। लेकिन चालाकी से इमरान अपने घर से भी निकल गए और सीधे रैली को संबोधित करने पहुंचे। समर्थकों के हुजूम के बीच पूर्व पीएम को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया था। इस बीच इमरान खान ने समर्थकों को बाहर आने के लिए कहा है।