पहलवानों के प्रदर्शन में किसानों का हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ी
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सोमवार को किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर किसी अप्रिय घटना से इनकार किया है। घटना से संबंधित कथित वीडियो में किसान बैरिकेड्स पर चढ़ते और यहां तक कि इनमें से कुछ को घसीटते और धकेलते हुए विरोध स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करते दिखे थे। इस घटना के बाद पुलिस ने बैरिकेड को वेल्डिंग करवा दिया है, ताकि ऐसी अप्रिय घटना आगे न हो। बता दें कि पहलवान पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।
बजरंग की इंस्टा स्टोरी पर हंगामा, डिलीट की
इस बीच, ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया के एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। बजरंग ने विरोध-प्रदर्शन के बीच कर्नाटक चुनाव को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और हंगामा होने पर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया।
पॉक्सो में फौरन गिरμतारी के नियम : बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस दर्ज हुए हैं। पॉक्सो एक्ट काफी सख्त है और इसमें तुरंत गिरμतारी का प्रावधान है। आरोपी को पुलिस बेल नहीं दे सकती है। पुलिस सबसे पहले आरोपी को गिरμतार करती है और उसके बाद जांच आगे बढ़ाती है। संज्ञेय अपराध में भी गिरμतारी अनिवार्य नहीं है। जब तक ऐसा केस के जांच अधिकारी को न लगता हो।