न्यूजक्लिक को चीन से 38 करोड़ की फंडिंग को लेकर संसद में मचा हंगामा
नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को संसद से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा रहा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक को 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग पर सवाल उठाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। दुबे ने कहा कि चीनी फंडिंग नक्सलियों, माओवादियों, पत्रकार रोहिणी सिंह और स्वाति चतुर्वेदी को की गई, ताकि वे देश विरोधी ‘माहौल’ बनाएं। वहीं, ठाकुर ने कहा कि चीन, कांग्रेस और न्यूजक्लिक का आपसी संबंध है। बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजक्लिक को जो फंडिंग हुई है, उसने इसका इस्तेमाल भारत विरोधी माहौल बनाने में किया। वहीं, न्यूजक्लिक ने बयान जारी कर कहा कि कुछ नेताओं और मीडिया वर्ग की ओर से उसके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप निराधार और तथ्य विहीन हैं।
मैंने तो कभी न्यूजक्लिक के लिए काम नहीं किया। निशिकांत दुबे अपने संसदीय विशेषाधिकार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उनमें हिम्मत है, तो बाहर आकर यही आरोप लगाएं। - रोहिणी सिंह, पत्रकार