खाटनुमा और इस्त्री वाले डिजाइन के साथ आ रहे यूनिक सर्विंग प्लेटर्स

खाटनुमा और इस्त्री वाले डिजाइन के साथ आ रहे यूनिक सर्विंग प्लेटर्स

पिज्जा, बर्गर, पास्ता हो या पकौड़े सभी गर्मागरम रास आते हैं और इसका जायका तब और बढ़ जाता है, जब इसके साथ सर्विंग प्लेटर भी शानदार हो। होटल व रेस्त्रां में हमेशा सर्विंग प्लेटर्स को डिफरेंट रखा जाता है ताकि खाने वालों को कुजिन देखने में रोचक भी लगे। अब ऐसे ही प्लेटर्स घरों में इस्तेमाल के लिए भी आ रहे हैं जो कि काफी डिजाइनर लुक लिए हुए हैं। सिरेमिक से लेकर मैंगो वुड तक में इन्हें खूबसूरत कलाकारी के साथ तैयार किया जा रहा है। इस बारे में सीनियर शेफ ललित डहेरिया कहते हैं, कुजिन कितनी भी अच्छी हो यदि साथ में उनका प्रस्तुतिकरण भी शानदार हो जाए तो दिल खुश हो जाता है। प्लेटर्स में सिजलिंग स्नैक्स सर्व करके मूड भी अच्छा हो जाता है क्योंकि यह देखने में आई कैची लगते हैं।

इस्त्रीनुमा मेटल प्लेटर

इस्त्रीनुमा (प्रेस) डिजाइन वाला यह बारबेक्यू सर्विंग प्लेटर देखने वालों को आकर्षित करता है। सिजलिंग स्नैक्स को इसके साथ सर्व करने पर जायका और भी बढ़ जाता है। मेटल का बना यह सर्विंग प्लेटर ब्लैक बेस और ब्राउन हैंडल में तैयार किया गया है।

हैंडक्राफ्टेड मैंगो वुड लुक

मैंगो वुड और आयरन से बना यह प्लेटर्स नाचोस सर्विंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। छोटा यह प्लेटर किसी भी साइज की टेबल पर रखा जाता है। यह हैंडक्राफ्टेड सिलेंड्रिकल शेप प्लेटर है जो कि ब्राउन कलर में है।

खाटनुमा डिजाइन के साथ

वुड और जूट से बना यह खाटनुमा यूनिक प्लेटर देखने वालों को आकर्षित करता है। इसके ऊपर स्नैक्स, टी या कॉफी को सर्व किया जा सकता है। यह ब्राउन पर प्रिंटेड बेस में तैयार प्लेटर है।

टी-लाइट के साथ प्लेटर

सूप के साथ स्नैक्स सर्व करना हो तो यह एक नया प्लेटर है जिसमें सूप को स्टेंड पर रखकर उनके नीचे टी-लाइट रख दी जाती है जिससे सूप का जायका स्नैक्स के साथ लिया जा सकता है।