इटली में सड़क हादसे रोकने अनूठी पहल पार्टी में ज्यादा पीने वालों को घर तक छोड़ेगी सरकार

एक माह के लिए शुरू किया गया ट्रायल, सफल रहा तो देशभर में होगा लागू

इटली में सड़क हादसे रोकने अनूठी पहल पार्टी में ज्यादा पीने वालों को घर तक छोड़ेगी सरकार

रोम। इटली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत अगर किसी शख्स ने नाइट क्लब में ज्यादा शराब पी ली है तो सही सलामत घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। इटली सरकार टैक्सी कर फ्री में घर तक पहुंचाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यहां के छह नाइट क्लबों में यह व्यवस्था एक महीने के लिए ट्रॉयल के तौर पर शुरू की है। इटली के परिवहन मंत्री मैटियो साल्विनी ने कहा कि अगर यह सक्सेस रहा तो इसे हमेशा के लिए लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं, हमें रोकथाम की योजना में सभी को शामिल करने की जरूरत है, इसलिए यह योजना लागू की गई है।

क्लब से निकलने के बाद किया जाएगा टेस्ट

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मैटियो साल्विनी के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत जो लोग फुली ड्रंक होंगे। क्लब से बाहर निकलने पर उनका टेस्ट किया जाएगा। इस दौरान अगर उसने लिमिट से अधिक शराब पी रखी होगी तो उसे टैक्सी से उसके घर छोड़ा जाएगा। इसमें जो भी खर्च होंगे ट्रांसपोर्ट मंत्रालय उसका वहन करेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस योजना के तहत पुगलिया से तुस्यानी और वेनीतो इलाके के कुल छह नाइट क्लबों को जोड़ा गया है।