पुलिस की अनूठी पहल- पशुओं को बचाने सींगों पर लगाई रेडियम स्ट्रिप
ग्वालियर। हाईवे पर सड़क हादसों को रोकने और पशुओं को बचाने के लिए घाटीगांव पुलिस ने अनोखी तरकीब निकाली है। जिसमें घाटीगांव एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी और समस्त स्टाफ ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीच सड़क पर बैठने वाले गाये व पशुओं के सींगों पर रेडियम पट्टी लगाकर रेडियम कॉलर पहनाई है। बता दे कि घाटीगांव हाइवे पर आये दिन सड़क पर बैठने वाली गायों तथा अन्य आवारा पशुओं से दुर्घटना घटित होती है। ऐसे में घटनाओं को रोकने के लिए एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से करीब एक सैकड़ा से अधिक गायों व पशुओं को रेडियम कॉलर व रेडियम स्ट्रिप लगाए।
रोड़ पर गायों व अन्य पशुओं के अंधेरे में बैठे होने से ट्रक, कार व बाइक सवार इनसे टकराकर हादसे का शिकार हो जाते है। जिनकी रोकथाम के लिए पुलिस ने इस पहल को शुरू कर अंधेरे में सड़क पर बैठीं। गायें व अन्य आवारा पशुओं के गले में लगी रेडियम कॉलर व सींगों पर रेडियम स्ट्रिप लगाकर रोकने का प्रयास किया है। इस अनूठी पहल के पीछे पुलिस का मानना है कि पशुओं के सींगों पर रेडियम दूर से ही चमकने लगेगी और हादसे से पशुओं की जान तो बचेगी ही, साथ ही इनसे टकराकर हादसे का शिकार होने वाले वाहन चालक भी बच सकेंगे। इस अनूठी पहल में एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल, थाना प्रभारी घाटीगांव प्रशांत शर्मा सहित अन्य स्टाफ तथा भितरवार से आयुष पालीवाल ने गौ सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के लिए अपना अहम योगदान दिया।