डीएसपी का अनोखा अवतार : ट्रांसजेंडर को लिफ्ट देने का वीडियो हुआ वायरल

डीएसपी का अनोखा अवतार : ट्रांसजेंडर को लिफ्ट देने का वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर। रात्रि गश्त पर निकले राजपत्रित अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फॉलोवर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में वीडियो को पसंद कर रहे हैं। वीडियो की खासियत यह है कि रात्रि गश्त में तैनात डीएसपी ने हाईवे पर पैदल जा रहे भगवान श्रीकृष्ण प्रेमी को महिला समझ कर मदद के लिए गाड़ी रोक दी। जिसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर गंतव्य तक छोड़ा, इस सफर में सखी बाबा कहे जाने वाले ट्रांसजेंडर ने पुलिस अधिकारी से कई सवाल किए, जिस पर अफसर ने उनके हर एक सवाल का जवाब दिया। बता दें कि सोशल पुलिसिंग के नाम से पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के डीएसपी संतोष पटेल इन दिनों बेहट सर्किल के एसडीओपी हैं।

इनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसडीओपी पटेल के साथ उनकी गाड़ी में एक ट्रांसजेंडर बैठा हुआ सवाल करते नजर आ रहा है। बात बीते शुक्रवार की है, जब एसडीओपी रात्रि गश्त के दौरान बड़ागांव हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हाईवे पर महिला की वेशभूषा में एक कृष्ण भक्त मिली, जो कि रात के समय हाईवे पर पैदल अपने मंदिर की ओर जा रही थी। एसडीओपी ने देर रात ऐसा देखकर उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी जिसके बाद ट्रांसजेंडर ने डीएसपी से कंधे पर लगे सितारों के संबंध में सवाल किए। दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें लोग ट्रांसजेंडर और पुलिस के बीच का समन्वय देखकर अफसर की तारीफ कर रहे हैं।

भगवान कृष्ण के प्रेम में बनी सखी बाबा

युवक से ट्रांसजेंडर (सखी बाबा) का रूप धारण करने के संबंध में उन्होंने नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया कि वह मोहनपुर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर की सेवक है। इसी के चलते उनके द्वारा श्रीकृष्ण भक्ति में लीन होकर सखी बाबा का रूप अपनाया है।

सितारों का समझाया महत्व

इस वीडियो में एसडीओपी के कंधे पर लगे सितारों को लेकर महिला ट्रांसजेंडर ने सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए राजपत्रित अधिकारी ने वीडियो में बताया कि टीआई के कंधे पर भी तीन सितारे होते हैं लेकिन उसके साथ नीले रंग की फीती भी रहती है। जबकि डीएसपी पद पर पदस्थ अधिकारियों के कंधे पर सिर्फ सितारे होते हैं।