ओला प्रभावित इलाकों में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद

ओला प्रभावित इलाकों में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद

ग्वालियर। जिले में शुक्रवार को हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान को देखने शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद विवेक शेजवलकर ने प्रभावित गांवों में खेतों पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर पीड़ित किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी तड़के ही ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया बड़कागांव, बराहना, सेकरा पहुंचे और फसलों का लिया जायजा लेकर प्रशासन को शीघ्र मुआवजा देने के दिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित किसानों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले

राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। शनिवार शाम भोपाल सहित उज्जैन, इंदौर और चंबल संभागों के जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। कई जगह हवा की रμतार 70 से 75 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से 20 मार्च तक बारिश और ओलों के साथ ही तेज आंधी के हालात बनेंगे।