बगावत और डैमेज कंट्रोल पर मंथन करेंगे केंद्रीय मंत्री शाह

बगावत और डैमेज कंट्रोल पर मंथन करेंगे केंद्रीय मंत्री शाह

भोपाल। केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के तीन दिनी प्रवास के दौरान पार्टी की चुनावी रणनीति, बगावत- डैमेज कंट्रोल की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के साथ करीब सवा सौ ऐसी सीटों पर विशेष फोकस करेंगे, जहां पिछली बार कमजोर प्रदर्शन रहा था। भाजपा ने इन विधानसभा सीटों के लिए विशेष तैयारियां की हैं। जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह खासतौर पर सभी सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट पर सत्ता-संगठन के नेताओं और चुनाव प्रभारी से चर्चा करेंगे। पिछले चुनाव में भाजपा को मालवा-निमाड़ और ग्वालियर- चंबल क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हुआ था। बैठक में संभाग के सभी प्रमुख नेताओं को पूरी तैयारी के साथ बुलाया गया है। वे 28 अक्टूबर को जबलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे छिंदवाड़ा जाएंगे। शाम को भोपाल आएंगे और उज्जैन के लिए निकल जाएंगे। 30 को वे इंदौर पहुंचेंगे।

ट्राइबल सीटों पर फोकस

भाजपा को पिछले चुनाव के दौरान मालवा-निमाड़ की 66 में से 36 सीटों पर नुकसान का सामना करना पड़ा था। इनमें आदिवासी अंचलों में जनाधार खिसकने के चलते इस वर्ग के लिए आरक्षित 47 में से मात्र 16 सीटें ही मिल पाई थीं। यही कारण है कि इस चुनाव में भाजपा हाईकमान ने महाकोशल और मालवांचल की ट्राइबल सीटों को प्राथमिकता पर रखा है।

शाह इन पांच जगहों पर करेंगे मंथन

भोपाल: असंतोष और बागियों का ब्योरा

राजधानी में शाह ने रात्रि विश्राम का कार्यक्रम बनाया है। इस बड़ी बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित शिवप्रकाश भी मौजूद रहेंगे। बैठक के लिए भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की सभी 36 विधानसभा सीटों की मैदानी रिपोर्ट के संभागीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है। हर सीट पर जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के साथ पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का ब्यौरा भी मांगा गया है।

उज्जैन-ग्वालियर: डैमेज कंट्रोल की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री शाह रविवार को उज्जैन में मालवा-निमाड़ की सभी सीटों पर अब तक की तैयारी और संभावना पर मंथन करेंगे। रात्रि विश्राम उज्जैन में ही रखा गया है। दूसरे दिन सुबह वह ग्वालियर पहुंचकर दोनों संभागों में पार्टी प्रत्याशियों की स्थिति और असंतुष्ट नेताओं के साथ डैमेज कंट्रोल पर चर्चा करेंगे। इस अंचल में टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का असंतोष है। इसलिए भाजपा हाईकमान असंतोष थामने पूरी ताकत लगा रहा है।

जबलपुर, इंदौर: संभाग के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे

केंद्रीय मंत्री शाह 28 अक्टूबर को एक बार फिर रघुनाथ शाह और शंकर शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही आदिवासी बहुल छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह की नामांकन रैली को भी संबोधित करेंगे। वह रीवा-शहडोल के अलावा सागर संभाग के पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। वह शाम को करीब 6 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे। इंदौर में भी वे संभागीय बैठक को संबोधित करेेंगे।