बोरी में मिले युवक के अज्ञात शव से बघौड़ा में मचा हड़कंप

बोरी में मिले युवक के अज्ञात शव से बघौड़ा में मचा हड़कंप

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में बघौडा महगमा मार्ग में स्थित एक खेत में गुरुवार की दोपहर एक बोरी में युवक का शव मिला। यह सूचना जिसे मिली वह सक्ते में आ गया और मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी हैं। हालांकि रात तक मृतक का कुछ पता नहीं चला।

पनागर पुलिस ने बताया कि बघौडा महगवां रोड में मुकेश पटेल का खेत हैं। गुरुवार की दोपहर मुकेश का कर्मचारी पानी बदलने के लिए खेत गया हुआ था। जहां उसने एक बोरी देखी, तो वह बोरी के पास पहुंचा, तो बोरी में खून लगा हुआ था, जिसकी सूचना उसने मुकेश को दी। मुकेश ग्रामीणों के साथ खेत पहुंचा, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जब बोरी खोलकर देखा, तो उसमें लगभग 25 वर्षीय युवक का शव था। प्रारंम्भिक जांच में पता चला कि मृतक के सिर और हाथ, पैर में लाठी से चोट के निशान हैं।

आसपास गांव के थानों में भेजी फोटो

मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने बघौडी महगवां के आसपास के गांव में स्थित थानों में उसकी फोटो भेजी है, साथ ही पूरे जिले में जितने भी गुम इंसान की शिकायत हुई है उन सभी से संपर्क भी किया जा रहा हैं। ताकि मृतक की पहचान जल्द हो सके।

पाटन में मजदूर की हत्या की गुत्थी सुलझाने पहुंचे एसपी बहुगुणा

पाटन थाना क्षेत्र में तिलगवां रोड किनारे अग्रवाल राईस मिल के पीछे नंदू पटेल के खेत में राहुल अग्रवाल की राईस मिल में काम करने वाले मजदूर राजेश ऋषिदेव की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण करते हुए जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पाटन तिलगवां रोड किनारे अग्रवाल राईस मिल के पीछे राहुल अग्रवाल की राईस मिल के कर्मचारी राजेश ऋषिदेव मूलत: बिहार मधेपुरा का रहने वाला था। जो मिल में मजदूरी करने आया था।