राकेश सिंह के नेतृत्व में शहर समेत सम्पूर्ण महाकौशल का होगा सर्वांगीण विकास
जबलपुर। जबलपुर के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले पूर्व सांसद एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह को मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से निश्चित रूप से जबलपुर एवं सम्पूर्ण महाकौशल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मप्र सरकार में जबलपुर को प्रतिनिधत्व देने पर मिष्ठान वितरण के अवसर पर मालवीय चौक में कही। इस अवसर पर राममूर्ति मिश्रा, सदानंद-स्वाति गोडबोले, शरद अग्रवाल, प्रशांत केसरवानी, विनीत तिवारी, राजीव राठौर, मनीष जैन कल्लू, अभिषेक तिवारी, संतोष लालवानी, चित्रकांत शर्मा, कैलाश साहू, दीप महदेले, रवि साहू, जयराम तिवारी, राजा सराफ, टीटू सोनकर, श्रीकांत साहू, रवि शर्मा, राघवेंद्र लालू यादव, निशा संजय राठौर, सोनिया रंजीत सिंह, नंदन दुबे, आशीष साहू, अर्चना सिसोदिया, पूजा बाधवानी, सपन यादव, नीतेश अग्रवाल, रामेश्वर चौधरी, दीपक नाहर, राहुल जैन उपस्थित थे।
भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किए। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में श्रद्धेय अटल जी का सबसे अहम योगदान था। अटल जी ने भाजपा को खड़ा करने के साथ ही देश में सुचिता की राजनीति का अभूतपूर्व उदाहरण दिया और उन्होने प्रधानमन्त्री बनने के बाद देश में सुशासन लाकर राजनीति को नई दिशा दी। प्रत्येक मंडल में कार्यक्रमों के साथ ही मोर्चों के द्वारा भी फलवितरण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, विधायक अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, राजेश मिश्रा, लालू यादव, योगेश बिलोहा उपस्थित थे।
शिव पार्क विजय नगर में आयोजन
आदमकद प्रतिमा पर भारत रत्न श्रद्धेय स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेई जी की 99वीं जन्म जयंती पर माल्यार्पण करके भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पं. धीरज पटेरिया द्वारा अपने वक्तव्य में अटल द्वारा लिखित कविता का व्याख्यान किया। इस माल्यार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, उत्तर विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे और वरिष्ठ बीजेपी नेता आनंद बर्नाड की उपस्थिति में दीनानाथ शर्मा उर्फ दीना गुरु को अटल कार्यकर्ता सम्मान दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, श्याम सिंह ठाकुरबबलू जायसवाल, शंकर लालवानी, आशीष साहू, मुकेश पटेल, मिंकू मिश्रा, गौरव गोस्वामी, महेंद्र पाण्डेय, ब्रजेश शर्मा, मनदीप दुबे, दिनेश केवट, सचिन पांड्या, समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।