अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मां, बेटा और बेटी की मौत, चार घायल

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मां, बेटा और बेटी की मौत, चार घायल

बालाघाट। रविवार सुबह जिले के रजेगांव चौकी अंतर्गत नेवरगांवकला घिसर्री पुल के पास एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी में रहने वाले बडोले परिवार बैहर के कुमादेही आयुर्वेदिक औषधि लेने जा रहा था।

रविवार को पूरा परिवार सुबह रजेगांव से बैहर जाने के लिए निकले थे। तभी ग्राम मंगोली और नेवरगांवकला के पास सामने से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के लिए चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल बबीता पति गिरीश बडोले ने बताया कि कार उनके ससुर विजय पिता गणपत बडोले चला रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

चालक की हालत गंभीर

चन्द्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी निवासी बडोले परिवार के सदस्यों में ससुर विजय पिता गणपत बडोले 65 वर्ष कार चला रहे थे। कार में पत्नी कुंदा पति विजय बडोले 60 वर्ष, पुत्र गिरीश बडोले 40 वर्ष, बहु बबीता पति गिरीश बडोले 35 वर्ष, विजय बडोले की बेटी मोनाली पति धनंजय चौधरी 35 वर्ष और गिरीश बडोले का पुत्र हंसित 3 वर्ष और मोनाली चौधरी की बेटी विदिशा 5 वर्ष बैठे थे। इस हादसे में भाई-बहन के साथ उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। मोनाली पति धनंजय चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां कुंदा बडोले और गिरीश बडोले ने कुछ देर बाद अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। कार चला रहे विजय बडोले की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हें रेफर कर दिया गया है। भीषण सड़क हादसे में तीन वर्षीय हंसित और पांच वर्षीय विदिशा पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली खरोंचें आई हैं।

बीती रात अन्य हादसे में भी दो की मौत

इसी प्रकार एक अन्य हादसे में जिले के दो युवकों की बीती रात मौत हो गई। उनकी इको स्पोर्ट्स कार पेड़ से टकरा गई है। घटना गोंदिया जिले के रावणवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरपार आरटीओ कार्यालय के पास शनिवार रात्रि 9 बजे की है। जब बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रही कार एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें बघोली

आंवलाझरी वार्ड क्रं. 8 निवासी तपीन गोंगे पिता शिवप्रसाद गोंगे 30 वर्ष और खैरलांजी के खुसीर्पार निवासी राहुल बिसेन पिता विनोद बिसेन 27 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार दोनो मृतक युवक कार से गोंदिया की ओर जा रहे थे तभी मुरपार में आरटीओ कार्यालय के पास उनकी कार एक पेड से टकरा गई। रविवार को दोनों के शवों को गोंदिया के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।