भारत समेत दुनियाभर के यूक्रेनी मेडिकल छात्र अपने देश में दे सकते हैं फाइनल एग्जाम

भारत समेत दुनियाभर के यूक्रेनी मेडिकल छात्र अपने देश में दे सकते हैं फाइनल एग्जाम

नई दिल्ली/भोपाल। यूक्रेन सरकार ने भारत समेत दुनियाभर के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन के यूनिफाइड स्टेट क्वॉलिफिकेशन एग्जाम (यूएसक्यूई) में अपने-अपने देशों से शामिल होने की अनुमति दे दी है। हाल ही में भारत दौरे पर आई यूक्रेन की उपविदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया , क्योंकि रूस- यूक्रेन युद्ध के चलते कई छात्रों को यूक्रेन छोड़ना पड़ा था और मौजूदा स्थिति उनके लौटने की नहीं है।

छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा

एमीन झापरोवा ने कहा कि पिछले साल रूसी आक्रमण के यूक्रेन से आए हजारों मेडिकल छात्र अब भारत में अपनी अंतिम या योग्यता परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि 2,000 भारतीय छात्र यूक्रेन से लौट आए हैं और उनमें से अधिकांश देश के पश्चिमी भाग में चिकित्सा विश्वविद्यालयों में हैं।