US:11 वर्ष बाद दिखेगी सूर्य ग्रहण की रिंग ऑफ फायर

14 अक्टूबर को सिर्फ 8 राज्यों में दिखेगा यह अद्भुत नजारा

US:11 वर्ष बाद दिखेगी सूर्य ग्रहण की रिंग ऑफ फायर

 वाशिंगटन। इस साल पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान जब चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के बीच से गुजरेगा तो उससे बनने वाले रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा अमेरिका के कुछ भागों में नजर आएगा। यह खगोलीय घटना 14 अक्टूबर को दोपहर 12.13 बजे ओरेगॉन से शुरू होकर तीन घंटे बाद टेक्सास में संपन्न होगी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार ग्रहण के मार्ग में सिर्फ आठ राज्य ओरेगॉन, कैलिफोर्निया, नेवादा, एरीजोना, उटा, न्यू मैक्सिको एवं टेक्सास आएंगे। छल्लेदार ग्रहण की यह घटना मैक्सिको एवं मध्य अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका में भी दिखाई देगी। पिछले 11 वर्षों में पहली बार वलयाकार सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका में भी नजर आएगा। दक्षिणी ओरगॉन में यह तटीय क्षेत्रों के आसपास बेहतर तरीके से दिखाई देगा तथा कैलिफोर्निया के केवल दक्षिण पूर्व इलाके के लोग ग्रहण देख सकेंगे।

सटीक स्थिति :

वलयाकार ग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी से बहुत दूर होता है। इसका मतलब यह हुआ कि यह रिंग ऑफ लाइट या फायर का अद्भुत नजारे का प्रभाव पैदा करने के लिए बिल्कुल सटीक स्थिति में होता है। इसके बाद पूर्ण सूर्यग्रहण होता है, जिसमें चंद्रमा सूर्य एवं पृथ्वी के बीच से गुजरता है और सूर्य को पूरी तरह ढंक लेता है। अमेरिका में 2024 में यह घटना नजर आएगी।

कुछ इलाकों में दिखेगा पूर्ण वलयाकार ग्रहण

इस वर्ष का सूर्य ग्रहण अमेरिका के ओरेगॉन से ब्राजील तक 125 मील के दायरे में विस्तारित रहेगा। इस दौरान दिन में लगभग अंधेरा हो जाएगा, क्योंकि चंद्रमा सूर्य को लगभग 90 प्रतिशत ढंक लेगा। कार्टोग्राफर एवं एक्लिप्स चेजर माइकल जीलर का कहना है कि लोग एक्लिप्स ग्लास के माध्यम से ग्रहण के दौरान रिंग ऑफ सनलाइट स्पष्ट रूप से देख सकेंगे। हालांकि सूर्य ग्रहण के मार्ग में आठ राज्य आ रहे हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही इलाकों में पूर्ण वलयाकार ग्रहण दिखाई देगा।