UN ने अक के खतरों पर पहली बैठक की, कहा- नियम बनाने की जरूरत

UN ने अक के खतरों पर पहली बैठक की, कहा- नियम बनाने की जरूरत

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से होने वाले खतरों को लेकर पहली बैठक की। बैठक में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एआई को नियंत्रित करने में मदद के लिए नई अंतरराष्ट्रीय संस्था बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से संभावित जोखिमों और लाभों को सामने लाती है। यूएनएसी के पास यह अवसर इसकी निगरानी के लिए निमय बनाने का है। यूएन को 2026 तक हथियारों में एआई के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए समझौता करना चाहिए।

आज मैंने सुरक्षा परिषद से एआई को तात्कालिकता की भावना, वैश्विक दृष्टिकोण और सीखने की मानसिकता के साथ अपनाने का आग्रह किया। हमें एआई सिस्टम की पारदर्शिता, जवाबदेही और निगरानी के लिए काम करना चाहिए। -एंटोनियो गुटेरेस

किस देश ने क्या कहा

  • रूस ने संदेह व्यक्त किया कि एआई के जोखिमों के बारे में पर्याप्त जानकारी है। यह इसे अस्थिरता के खतरों के स्रोत के रूप में सामने लाती है। 
  • चीनी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के नियमों को विकासशील देशों के विचारों को प्रतिबिंबित करना चाहिए, टेक्नोलॉजी 'भागा हुआ जंगली घोड़ा' बनने से रोकना है। 
  • अमेरिका ने परोक्ष रूप से चीन पर निशाना साधा व कहा, अल्पसंख्यकों पर निगरानी, नियंत्रण, प्रतिबंध के लिए एआई का उपयोग न हो।