यूजीसी का निर्देश- लोकल भाषा में छात्रों को परीक्षा देने का हो विकल्प

यूजीसी का निर्देश- लोकल भाषा में छात्रों को परीक्षा देने का हो विकल्प

नई दिल्ली। हायर एजुकेशन के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने नई पहल की है। इससे छात्र अब स्थानीय भाषाओं में भी परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के वीसी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वे अपने यहां एग्जाम में छात्रों को स्थानीय भाषाओं में भी परीक्षा देने का विकल्प दें। कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना बेहद महत्वपूर्ण है। अभी भी एकेडमिक इकोसिस्टम में अंग्रेजी मीडियम ही केंद्रित है। अगर ये सिस्टम स्थानीय भाषाओं में किया जाए तो इससे पढ़ने वालों की संख्या बढ़ सकती है।