संकट में फंसे के्रडिट सुइस बैंक को 3.25 अरब डॉलर में खरीदेगी यूबीएस
जेनेवा। स्विटजरलैंड के संकटग्रस्त बैंक क्रेडिट सुइस के संकट में आने से ग्लोबल बैंकिंग प्रणाली में उथल-पुथल आ गई थी। इसे रोकने के उद्देश्य से स्विटजरलैंड की ही एक प्रमुख वित्तीय कंपनी यूबीएस क्रेडिट सुइस को लगभग 3.25 अरब डॉलर में खरीदेगी। ज्ञात हो कि क्रेडिट सुइस ने कहा था कि वह अपने शेयरों के गिरने के बाद स्विस नेशनल बैंक से 54 अरब डॉलर तक का कर्ज लेगा। हालांकि इससे भी बैंक के ग्राहक और निवेशक आश्वस्त नहीं हुए। इसके बाद स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने यूबीएस से संकटग्रस्त बैंक का अधिग्रहण करने का अनुरोध किया। वहीं स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेत ने कहा कि यह सौदा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट सुइस का अनियंत्रित तरीके से पतन देश और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर देता। यूबीएस के चेयरमैन कोम केलेहर ने कहा कि यह अधिग्रहण अपार संभावनाओं को जन्म देगा।
स्विस नेशनल बैंक का डील में अहम रोल
स्विस रेगुलेटर स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने यूबीएस और क्रेडिट सुइस बैंक के बीच इस डील में अहम रोल अदा किया है। स्विट्जरलैंड की सरकार भी इस डील में यूबीएस को सपोर्ट कर रही है। क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण में शामिल जोखिमों के लिए स्विस सरकार वइर को 9 बिलियन फ्रैंक्स यानी 9.7 बिलियन डॉलर (80 हजार करोड़ रुपए) का गारंटी कवर भी दे रही है।
एनालिस्ट बोले, भारत पर कम होगा इसका असर
जेफरीज के इक्विटी एनालिस्ट्स के अनुसार, क्रेडिट सुइस संकट का भारतीय बैंकिंग क्षेत्र पर कम प्रभाव पड़ने का अनुमान है, क्योंकि भारत में इस स्विस लेंडर की अपेक्षाकृत कम उपस्थिति है। भारत में क्रेडिट सुइस की सिर्फ एक ब्रांच है। इस ब्रांच का कुल एसेट 200 अरब रुपए है।
सुईस के 63% व यूबीएस के शेयर 16% तक गिरे
माना जा रहा था कि डील से बाजार को राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार को बाजार खुलते ही क्रेडिट सुइस का शेयर 63 फीसदी लुढ़क गया। साथ ही यूबीएस के शेयरों में भी 16 फीसदी गिरावट आई है। यानी क्रेडिट सुइस को बचाने के चक्कर में अब यूबीएस की भी आफत आ गई है।
सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक
वाशिंगटन। न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक ने विफल सिग्नेचर बैंक की एक बड़ी हिस्सेदारी को 2.7 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, सिग्नेचर बैंक की 40 शाखाएं फ्लैगस्टार बैंक के नाम से जानी जाएंगी। फ्लैगस्टार न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक की अनुषंगियों में से एक है। इस सौदे में सिग्नेचर बैंक की 38.4 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों की खरीद शामिल होगी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने कहा कि सिग्नेचर बैंक का 60 अरब डॉलर का कर्ज सुरक्षित है और सौदा समय पर पूरा होने की उम्मीद है। सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के 48 घंटे के भीतर सिग्नेचर बैंक के विफल होने की जानकारी सामने आई थी।