तिलवारा घाट में डूबे दो युवक एक को बचाया, दूसरा लापता
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में दमोह से अपनी मामी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक नदी में नहाते वक्त डूब गया। बताया जा रहा है कि युवक का मौसेरा भाई डूब रहा था, जिसे बचाते हुए यह हादसा हुआ। जबकि गोताखोर एक युवक को बाहर निकाल लाए। पुलिस ने रेस्क्यू टीम और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करा दी है।
पुलिस ने बताया कि सुभाष कॉलोनी दमोहनाका कोतवाली दमोह निवासी यमनेश श्रीवास्तव 56 ने शिकायत दर्ज कराई कि लाल बाबा मंदिर के पास धनवंतरी नगर में उसका साला मनोज श्रीवास्तव रहता है। जिनकी पत्नी अनीता श्रीवास्तव का देहांत हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के कारण 30 सितंबर को वह अपनी पत्नी कल्पना श्रीवास्तव और बेटा सत्यम श्रीवास्तव आए थे। शाम लगभग साढ़े 4 बजे अंतिम संस्कार के लिए सभी रिश्तेदार गए थे, जिसके बाद नर्मदा नदी में सभी नहाने गए थे। यमनेश ने बताया कि वह और उसका बेटा सत्यम एक स्थान में नहा रहे थे वहीं पास में ही उसके कानपुर वाले साढृ भाई सुशील श्रीवास्तव और उनका बेटा आशीष नहा रहा था।
आशीष का पैर फिसला, सत्यम ने बचाने के लिए पकड़ा था हाथ
बताया जा रहा है कि नदी में नहाते वक्त आशीष का अचानक पैर फिसला और वह तेज बहाव में जाकर बहने लगा। यह देखकर उसे बचाने के लिए सत्यम ने उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन तेज बहाव के कारण सत्यम भी आशीष के साथ बहने लगा। जिसके बाद दोनों ही बहते हुए लगभग 15-20 फीट दूर चले गए। दोनों के परिजन ने हंगामा मचाना शुरू किया, जिनकी आवाज सुनकर गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई और आशीष का हाथ पकड़कर किनारे ले आए। लेकिन सत्यम श्रीवास्तव 19 वर्ष नदी में बहते हुए आगे चला गया।