एक ही स्पॉट पर चौबीस घंटे में दो युवकों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

एक ही स्पॉट पर चौबीस घंटे में दो युवकों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ग्वालियर। कटोरा ताल चौपाटी पर 24 घंटे के भीतर चाकू मारने की दूसरी वारदात सामने आई है। इस वारदात में ड्यूटी कर घर लौट रहे सफाईकर्मी पर दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से सफाई कर्मचारी घायल हो गया और बदमाशों से संघर्ष कर दौड़कर अपनी जान बचाई। जिसे सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसी स्पॉट पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसमें मृतक का भाई सहित व उसका दोस्त गंभीर चाकू लगने से इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट है।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल स्थित चौपाटी पर 24 घंटे में हत्या और हत्या के प्रयास की दो वारदातें घटने से इलाके में दहशत फैल गई है। इस स्पॉट पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात पार्किंग के विवाद को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने ढोली बुआ का पुल निवासी शिवांश उर्फ आवास शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में शिवांश को बचाने में उसके बड़े भाई आयुष शर्मा और दोस्त वत्सल गर्ग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

दोपहर में फिर चला चाकू, एक घायल

पुलिस इस वारदात की गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी कि रविवार की दोपहर दोबारा उसी स्थान पर ओफो की बगिया में रहने वाला मनीष कुमार करोसिया को दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। हमले के दौरान एक चाकू मनीष के पेट में जा लगा और वह घायल हो गया। बदमाशों के हौसले भांप कर घायल मनीष ने दौड़कर अपनी जान बचाई, तभी बदमाश उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल हालत में उसे नीचे गिरता देख रहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस का कहना है कि उसके होश में आने के बाद घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी। सफाईकर्मी के ऊपर हुए जानलेवा हमले में घायल के पिता मुकेश करोसिया ने बताया कि उनका बेटा जयारोग्य अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैै। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

हत्या को अंजाम देने में नौ आरोपी रहे शामिल, तीन अरेस्ट

वारदात को अंजाम देने में पुष्पेन्द्र परिहार, शेरू गुर्जर, नरसिंह कुशवाह, देवेन्द्र राणा, आकाश कुशवाह,सौरभ खटीक, सोनू जायसवाल, पीयूष लोधी व पिंटू उर्फ नरेन्द्र खटीक शामिल थे। जिनमें से पुलिस ने खबर लिखे जाने तक पुष्पेन्द्र, शेरू और नरसिंह को गिरफ्तार कर लियाहै।

हमले में शराब पार्टी और महिला का एंगल

ड्यूटी से घर लौट रहे सफाईकर्मी के ऊपर हुए हमले के बाद पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक पॉलीथिन मिली है। जिसमें यूपी की एक महिला का आधार कार्ड है, इस वारदात में पुलिस के कानों तक ड्यूटी के बाद शराब पार्टी की बात भी आई है। जिसको लेकर पुलिस महिला और शराब एंगल पर हमले की आशंका जता रही है।

देर रात हुई हत्या के मामले में सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी जल्द ही हिरासत में होंगे। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर