दो युवकों ने साथ काम करने वाली युवती के घर किया हमला, दो घायल
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक क्लिनिक पर काम करने वाली युवती ने अपने साथियों की चोरी जैसी संदिग्ध हरकत को लेकर नियोक्ता डॉक्टर को इसकी शिकायत कर दी। इससे गुस्साए दोनों युवकों ने उसके घर पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि पंचम की फेल में रहने वाली सिमरन कुन्हारे जंजीरवाला चौराहे पर डॉक्टर पराग गांधी के क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत है। इसी क्लिनिक पर संदीप ठाकुर और आकाश नामक युवक भी काम करते हैं। सिमरन को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी कि युवक चोरी और गड़बड़ी में लिप्त हैं। सिमरन ने इस मामले को लेकर अपने बोस डॉक्टर को सूचना दे दी। बताते हैं कि डॉक्टर ने इन कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो तुम्हें हटा दिया जाएगा। कर्मचारियों को पता चल गया कि सिमरन ने ही उनकी शिकायत की थी। इसके बाद वे उसे धमकी देने लगे। सिमरन पर कोई असर नहीं हुआ तो आरोपियों ने सिमरन के घर पहुंचकर हमला बोल दिया। वे सिमरन को धमकाने पहुंचे थे। विवाद देखकर सिमरन की बहन नेहा पिता दिनेश कुन्हारे और अन्य परिजन बीच- बचाव के लिए आए तो आरोपियों ने पथराव कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आरोपियों की तलाश जारी
तुकोगंज पुलिस ने हमले की शिकायत के बाद संदीप ठाकुर, आकाश और इनके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।