कपड़ा व्यापारी से हुई लूट में दो संदेही पकड़े

कपड़ा व्यापारी से हुई लूट में दो संदेही पकड़े

ग्वालियर। घाटीगांव इलाके में कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरμत से दूर हैं। आरोपियों को धरपकड़ के लिए पुलिस ने पीड़ित के बताए हुए हुलिए के बाद दो संदेहियों को पूछताछ के लिए पकड़ा था। लेकिन पूछताछ में क्लीनचिट मिलने पर दोनों को जाने दिया है। इसके साथ ही इस लूट के खुलासे में लगी पुलिस की टीमों ने आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में लुटेरों की तलाश की है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में मिले बदमाश के चेहरे की पहचान इलाके में अब तक नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि घाटीगांव सर्किल के सिमरिया मोड़ पर गुरुवार की दोपहर कुछ बदमाशों ने घाटीगांव निवासी भीकमसिंह पुत्र अंतराम सिंह की मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। भीकम कपड़ा व्यापारी है और शहर से माल भरकर अपने ठिकाने पर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में चार बदमाशों ने उसे पकड़ कर पहले मारपीट की और फिर जब कुछ नहीं मिला तो 70 हजार रुपए के कपड़े लूट कर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर दो संदेहियों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ करने पर दोनों का ही वारदात से दूरदूर तक कोई कनेक्शन नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया। इसके साथ ही वारदात को ट्रेस करने में लगी पुलिस टीमों ने घाटीगांव सर्किल के एक दर्जन गांवों में पूछताछ की है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के अलावा कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

मुरैना जिले से पूछताछ के लिए उठाए संदेही

घाटीगांव इलाके में लूट करके फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पड़ोसी जिले मुरैना में कुछ संदेहियों से पूछताछ की है, जिनसे कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान में जुटी पुलिस

कपड़ा व्यापारी से लूट करने वालों की पहचान के लिए पुलिस पीड़ित के बताए हुए हुलिए के आधार पर सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। पुलिस का मानना है कि इसी फुटेज से पहचान होने पर आरोपी को पकड़ना आसान होगा।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगी हुई हैं जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। संतोष पटेल, एसडीओपी घाटीगांव