मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से दो जोड़ी ट्रेने रद्द तथा शक्तिपुंज का मार्ग बदला

मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से दो जोड़ी ट्रेने रद्द तथा शक्तिपुंज का मार्ग बदला

जबलपुर। जबलुपर मंडल के अधीन कटनी-सिंगरौली रेल खंड में ब्यौहारी स्टेशन और छितेनी स्टेशन के मध्य गत रात एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे की उसमे लोड कोयला ट्रैक पर फैल जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस दुर्घंटना की खबर लगते ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस को उक्त मार्ग के स्थान पर कटनी से सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी मार्ग से होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया गया। इसी तरह जबलपुर की दिशा में आती शक्तिपुंज एक्सप्रेस नंबर 11448 को मार्ग बदलकर धनबाद, चौपन, चुनार, प्रयागराज छिवकी, सतना मार्ग से जबलपुर लाया गया।

इसी तरह अजमेर-संतरागाछी ट्रेन नं. 18010 को भी उक्त मार्ग से चलाया गया। उक्त दुर्घटना के कारण कटनी से बरगवां जाने वाली एवं वापसी मेमू ट्रेन न.06623/24 एवं जबलपुर- सिंगरौली -जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन न.11651/52 को भी निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक सुधार के चलते 18 दिसम्बर को जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस नंबर 11447 को इसके निर्धारित रेल मार्ग के स्थान पर जबलपुर से चलकर कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी मार्ग से होते हुए हावडा की ओर दो घंटे तीस मिनट देरी से रवाना किया।