किआ सेल्टोस के दो नए वैरिएंट लॉन्च, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

ऑटोमोबाइल मिड-साइज एसयूवी में एडीएएएस के साथ 32 सेμटी फीचर्स मिलेंगे

किआ सेल्टोस के दो नए वैरिएंट लॉन्च, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

 नई दिल्ली। किआ इंडिया ने सेल्टोस के दो नए वैरिएंट जीटीएक्स+ (एस) और एक्स -लाइन (एस) लॉन्च किए हैं। दोनों वैरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉइस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल टू (एडीएएस-2) और 32 से ज्यादा सेμटी फीचर्स के साथ आएगी। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन से होगा। 20 हजार रुपए ज्यादा देने पर मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स : इनकी कीमत 19.4 लाख रुपए और 19.6 लाख रुपए है। 20 हजार रुपए एक्स्ट्रा पे करने पर दोनों वैरिएंट में 18-इंच के क्रिस्टल- कट अलॉय व्हील, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लैक रूफ लाइनिंग दी जाएगी। दोनों वैरिएंट में बोस ऑडियो सिस्टम भी मिलेंगे।

नया क्या मिलेगा :

सेल्टोस में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेड लाइट्स, पावर-एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग विथ लेड साउंड मोड लाइट, एयर प्यूरिफायर, 8- स्पीकर प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ मिलेगा।

इंजन ऑप्शन :

2023 सेल्टोस में तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 पीएस की पॉवर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

एक्सटीरियर डिजाइन :

इसमें लेड हेडलैंप, लेड टर्न इंडिकेटर्स और टाइगर नोज एक्सेंट में इंटीग्रेटेड लेड डीआरएलएस को फिर डिजाइन किया गया है। रियर में न्यू डिजाइन लेड कनेक्टेड टेल-लैंप और डुअल एग्जॉस हैं।

17 ऑटोनोमस लेवल-2 एडवांस्ड फीचर्स :

सेल्टोस फेसलिμट में 17 ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स मिलते हैं। इनमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट हैं।