डिंडौरी -उमरिया में गाज गिरने से दो किसानों की मौत
जबलपुर। अंचल में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। डिंडौरी के अंगई में आदिवासी युवक मनोहर मरावी और उमरिया के चरगवां में आकाशीय बिजली से बृजमोहन सिंह (50) वर्ष किसानों की मौत हो गई। छिंदवाड़ा और डिंडौरी में दोपहर में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। कई जगह बेर के आकार के ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से टमाटर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सिवनी जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर जारी है।
वहीं कान्हीवाड़ा क्षेत्र के कई ग्रामों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे खेत में लगी खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। रमपुरी गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। किसानों ने बताया की उनकी खड़ी फसल कटने की कगार पर है। असमय हुई तेज बारिश और प्राकृतिक आपदा से वे काफी परेशान हैं। किसानों ने ओलावृष्टि की जानकारी राजस्व अमले को दे दी है। अब राजस्व अमला सर्वे के काम में जुट गया है। सर्वे पूर्ण होने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की ओलावृष्टि से कितने ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई है।
वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर के साथ सब्जियों में टमाटर, मटर, धनिया आदि फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने राजस्व अमले को शीघ्र सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के बालाघाट, सिवनी, अनूपपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, बैतूल समेत 57 शहर और कस्बों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। ओले भी गिरे। बालाघाट के तिरोड़ी तहसील में सबसे ज्यादा 65.3 मिमी यानी 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई।
जबलपुर- नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले- बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अनूपपुर में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60 प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।