ट्विटर ने लॉक किया एएनआई का अकाउंट, क्रिएटर को बताया नाबालिग

ट्विटर ने लॉक किया एएनआई का अकाउंट, क्रिएटर को बताया नाबालिग

नई दिल्ली। इंस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने देश की प्रमुख समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है। एशियन न्यूज इंटरनेशनल के ट्विटर अकाउंट को शनिवार दोपहर को अचानक से लॉक किया गया है। एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने अकाउंट लॉक होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्विटर ने अकाउंट लॉक करने के पीछे क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है। स्मिता प्रकाश ने इस पोस्ट में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को भी टैग किया है। स्मिता प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, एएनआई को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है- कि हम 13 साल से कम उम्र के हैं! पहले हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया। और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया। बता दें कि ट्विटर का अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है।