गिरफ्तारी के बाद ट्रंप रिहा 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगा

गिरफ्तारी के बाद ट्रंप रिहा 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगा

न्यूयॉर्क। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के मामले में आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहैटन के क्रिमिनल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके खिलाफ हेराफेरी के 34 मामले गलत हैं। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब एक लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया। उन्हें यह जुर्माना स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए।

कोर्ट में किया था सरेंडर

इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहैटन के क्रिमिनल कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें गिरμतार कर क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया गया। इसी के साथ ट्रंप अमेरिकी इतिहास में किसी आपराधिक मामले में गिरμतार होने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए।

समर्थकों को भेजा ईमेल

वहीं, अदालत में पेश होने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों को ईमेल के जरिए एक संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका ‘मार्क्सवादी तीसरी दुनिया’ का देश बनता जा रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि मेरी गिरμतारी से पहले यह मेरा आखिरी ईमेल है।

कहा, अमेरिका में न्याय के खत्म होने का दिन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय के खत्म होने का शोक मनाते हैं। आज वह दिन है, जब एक सत्तारुढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने के लिए गिरμतार करता है। उन्होंने आगे लिखा जैसाकि मैं अगले कुछ घंटों के लिए कमीशन से बाहर रहूंगा, मैं इस समय पर आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।