कनाडा में ट्रूडो को झटका, विरोध के चलते पीएम की रेस में पिछड़े

कनाडा में ट्रूडो को झटका, विरोध के चलते पीएम की रेस में पिछड़े

ओटावा। खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। खालिस्तानी नेता की हत्या पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद दोनों देशों में रार छिड़ गई। अब कनाडाई पीएम के लिए नई मुसीबत सामने आई है। दरअसल, कनाडा में गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं और विरोध प्रदर्शनों के बाद किए गए एक सर्वेक्षण ने ट्रूडो को झटका दिया है। कनाडा के ग्लोबल न्यूज के लिए आईबीएसओ द्वारा किए गए सर्वे में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे प्रधानमंत्री के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। 40% कनाडाई नागरिकों को पियरे पीएम के रूप में पसंद हैं, वहीं मौजूदा जस्टिन ट्रूडो उनसे पीछे हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि 2025 में होने वाले चुनावों में पियरे अगले पीएम बन सकते हैं।

कनाडा में नफरत के लिए कोई जगह नहीं :

सुरक्षा विभाग इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुओं को धमकियां दी जा रही हैं और उनसे देश छोड़ने को कहा जा रहा है। इस वीडियो पर कनाडा ने कहा कि देश में आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर का माहौल बनाने वाली गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो पर कनाडा के सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह आक्रामक और घृणास्पद है। विभाग ने कहा कि कनाडा में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। बता दें, ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारत पर लगाया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।