आदिवासी सरपंच पति ने युवक को बनाया बंधक, अर्धनग्न कर पीटा
रीवा। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं विंध्य क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले सीधी जिले में आदिवासी के साथ किए गए कृत्य का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। अब रीवा जिले में युवक को अर्धनग्न कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दो साल पुराना वीडियो शनिवार को सुबह से वायरल हो रहा था। वीडियो सामने आते ही पुलिस के आला अधिकारी सतर्क हो गए, मामले में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपराही का बताया जाता है।
हनुमना थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपराही निवासी जयप्रकाश गुप्ता गांव में ही दुकान चलाता है। महिला सरपंच पति जवाहर सिंह गोंड़ और जयप्रकाश के बीच पैसे और जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इस विवाद की वजह से सरपंच पति जवाहर सिंह गोंड़ ने जयप्रकाश गुप्ता को जबरदस्ती उसके दुकान से उठवा लिया और अपने घर में बंधक बना लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा घर के बाहर खड़ा कर जयप्रकाश गुप्ता की अर्धनग्न हालत में पिटाई की गई थी। आरोपी के दबंग होने की वजह से घटना के इतने लंबे समय बाद भी पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई और न ही उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई। लेकिन करीब दो साल बाद मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना का जब वीडियो जिले में वायरल हुआ तो पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। आला अधिकारियों के निर्देश पर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान
जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपराही निवासी जयप्रकाश गुप्ता के साथ अर्धनग्न अवस्था में मारपीट किए जाने का वीडियो घटना के दो साल बाद सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस व्यवस्था की किरकिरी होने लगी। शनिवार को सुबह से घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हनुमना थाना पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किया। पुलिस अधीक्षक का निर्देश मिलते ही हनुमना थाना पुलिस ने घटना के आरोपी महिला सरपंच पति जय प्रकाश सिंह गौड़ के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसके घर में दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया।