दिल्ली-भोपाल से नहीं, लोकल से चलेगी आदिवासियों की सरकार

दिल्ली-भोपाल से नहीं, लोकल से चलेगी आदिवासियों की सरकार

सिवनी। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मप्र में थे। उन्होंने मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने घोषणा पत्र के वादों को दोहराया, साथ ही कई मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। राहुल ने मंडला के सिवनी जिले के धनौरा में कहा कि आदिवासियों को दिल्ली से नहीं, भोपाल से नहीं चलाया जाएगा। लोकल एरिया पर आदिवासियों की सरकार बनेगी।

आदिवासियों की जहां भी 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी है, वहां की सरकार यह निर्णय जारी करेगी कि आपको दिल्ली से कोई निर्णय लेने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है और भाजपा वनवासी कहती है। आदिवासी इस देश की जमीन के पहले मालिक, जिनका जमीन पर, जल पर, जंगल पर और देश के धन पर पहला हक बनता है। वनवासी का मतलब, वो लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी शब्द के पीछे एक विचारधारा है।

पेशाब कांड को लेकर साधा निशाना : राहुल ने कहा, भाजपा की सोच है, वनवासियों को न जमीन का, न जल का अधिकार मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मप्र में एक भाजपा नेता ने आदिवासी के सिर पर पेशाब किया। ये इनकी विचारधारा है।

देश में सिर्फ एक अफसर ही आदिवासी है

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में आदिवासियों की आबादी 8 प्रतिशत है। केवल 200 बड़ी कम्पनियों की लिस्ट निकालो। वहां एक आदिवासी नहीं मिलेगा। मीडिया, कॉर्पोरेट कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में भी आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा। हिंदुस्तान को सिर्फ 90 आईएएस अफसर चलाते हैं, जिनमें सिर्फ1 अफसर आदिवासी है। ये देश में आपकी भागीदारी है।

30 लाख नौकरी देने का वादा

राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 30 लाख सरकारी नौकरियां हैं, जिसे बीजेपी के लोग आपको देते नहीं हैं। वे आपको अनुबंध पर काम देते हैं। सरकार बनने के बाद हमारा पहला कदम 30 लाख सरकारी नौकरियां देना होगा। हम 30 लाख नौकरी आपके हवाले कर देंगे।

बैनर में लगाई भाजपा उम्मीदवार की फोटो

मंडला में चुनावी रैली से पहले ही पार्टी की फजीहत हो गई। मुख्य मंच पर जो बैनर लगा था, उसमें बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। बाद में आनन- फानन में फोटो को ढंक दिया गया और वहां कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह का पोस्टर चिपका दिया गया।

हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म, शहडोल में बिताई रात

शहडोल में सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस जाने लगे तो उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। ऐसा फ्यूल कम होने से हुआ। राहुल गांधी शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि मौसम खराब होने से फ्यूल आने में देरी हुई। अब वे मंगलवार सुबह रवाना होंगे।